Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 24, 2023

अवैध रेत माफियाओं पर बदरवास पुलिस की कार्यवाही, पकडा अवैध रुप से रेत से भरा फार्मट्रेक ट्रेक्टर मय ट्राली


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले में रेत माफिया सट्टा, शराब माफिया, अवैध मादक पदार्थ, भूमफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा माफियाओं के खिलाफ जीरो टोरर्लेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 24/04/2023 को दोपहर को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सालोन का लाखनसिंह गुर्जर अपने ट्रेक्टर फार्मट्रेक एमपी 33 एसी 4135 का अवैध रुप से रेत भरकर ले जा रहा है। 

उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा ग्राम सालोन छोटा भारका मंदिर के पास दबिस दी गई तो एक फार्मट्रेक ट्रेक्टर ट्राली में रेत भरी पायी गयी। पुलिस को देखकर आरोपी ट्रेक्टर चालक भाग गया पुलिस द्वारा आसपास तलास किया तो कोई व्यक्ति नहीं मिला। आरोपी चालक द्वारा रेत अवैध रुप से चोरी से भरकर सिंध नदी से लाना पाया, पुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 379 ताहि 4(ए) 21(1) खनिज अधिनियम 1957 के तहत अपराध क्रंमाक 130/23 धारा 379 ताहि 4(ए)21(1)खनिज अधिनियम 1957 पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्य में थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि बीएल जौहर, आर दीपक शर्मा, आर महेश पटेलिया, आर शैतानसिह, आर नेपालसिह, आर रामसिह पटेलिया, आर निर्मल की महती भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment