Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 20, 2023

भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत का हुआ शाखा विस्तार, जिला समन्वयक बने संजीव जैन


शिवपुरी-
समाजसेवा के क्षेत्र में संस्कृति और संस्कारों की संवाहक बनी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा मध्यभारत उत्तरप्रांत का शाखा विस्तार किया गया है जिसमें शिवपुरी जिले में शाखा के पूर्व अध्यक्ष संजीव जैन (कैपीटल)को जिला समन्वयक के रूप में मनोनीत किया गया है इसके साथ ही शाखा विस्तार में भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के शाखा विस्तार दीपक भार्गव, समन्वयक ग्वालियर प्रिया तोमर, भिंड शाखा समन्वयक जयप्रकाश शर्मा को मनोनीत किया गया है। अंचल शिवपुरी के शाखा समन्वयक बनने पर संजीव जैन को शाखा के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने बधाईयां दी है साथ ही संजीव जैन के द्वारा शाखा समन्वय का दायित्व प्राप्त होने पर शाखा के प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार माना है व विश्वास दिलाया है कि मध्य भारत प्रांत शाखा शिवपुरी समन्वयक के रूप में दी गई जिम्मेदारी का संगठन के उद्देश्यों के साथ पूर्ण किया जाएगा और सभी शाखाओं के साथ मिलकर समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य किए जाऐंगें।

No comments:

Post a Comment