शिवपुरी-सेवा के भाव को समान भाव से कार्य करने वाली जिला चिकित्सालय की महिला कर्मियों का सम्मान समारोह समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक के द्वारा संस्था के कार्यक्रम सेल्यूट द साईलेंट स्टार के रूप में किया गया। यहां जेसीआई डायनेमिक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल व सचिव कविता अरोरा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई संस्था के द्वारा ऐसे कर्मचारी जो अपने कार्य को किन्हीं भी परिस्थितियों में पूर्ण करते है उन्हें चिह्नित करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप सेल्यूट द साईलेंट स्टार के रूप में सम्मानित किया गया है जिसमें जिला चिकित्सालय परिसर पहुंचकर जेसीआई डायनेमिक ने सेल्यूट द साइलेंट स्टार कार्यक्रम का आयोजन किया और जिला अस्पताल में महिला चिकित्सालय कर्मियों का सम्मान किया।
जिसमें अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी जो वास्तव में मूककर्मी का कार्य करती हैं। जिनका काम समाज में दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है, वह सभी सम्मान के योग्य है और जेसीआई शिवपुरी की टीम ने सभी को फूल माला और उपहार देकर सम्मानित किया और समाज में शहर के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में डॉक्टर एवं सीनियर स्टाफ नर्स का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में जेसीआई डायनेमिक अध्यक्ष जेएफएम अनु मित्तल, आईपीपी जेएफएम किरण उप्पल, सचिव एचजीएफ कविता अरोड़ा, कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा, उपाध्यक्ष जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी वैष्णवी पाराशर, जेसी अंकिता वशिष्ठ एवं सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कविता अरोरा के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment