Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 18, 2023

आस्था प्रयास संस्था ने किया तात्याटोपे को नमन


शिवपुरी-
शहर के राजेश्वरी रोड़ स्थित तात्याटोपे समाधि स्थल पर समाजसेवी संस्था आस्था प्रयास के द्वारा भी तात्या टोपे को नमन किया गया। यहां समाजसेवी संस्था आस्था प्रयास की अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर ने सर्वप्रथम तात्याटोपे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात अपने संक्षित उद्बोधन में क्रांतिकारी तात्याटोपे के जीवन पर व्याख्यान देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि देश के महान क्रांतिकारियों के रूप में शिवपुरी की भी अमिट पहचान क्रांतिकारी तात्याटोपे के नाम से है जिन्हें इस स्थल पर फांसी देकर शिवपुरी की पावन धरा को पुण्य किया गया, ऐसे महान क्रांतिकारियों का जीवन हमे देश के प्रति देशभक्ति का संदेश देता है कि हमें भी अपने देश के लिए सदैव प्राण-प्रण से तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर आस्था प्रयास संस्था की सुशीला सिंह, सरोज सेन, रामवती बाई सहित समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्था के अध्यक्ष सत्येन्द्र सेंगर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था के वीरेन्द्र माथुर के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment