Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 29, 2023

कल्चुरी मातृ शक्ति सेवा मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयेाजित


शिवपुरी-
कलचुरी मातृ शक्ति सेवा मंडल  की बहनों द्वारा डांस प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शहर के युवराज होटल में आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, संरक्षक मीरा चौकसे, कोलारस पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती निशा शिवहरे उपस्थित रहे। कलचुरी महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे के नेतृत्व में कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलचुरी समाज की बहनों ने कुल प्रवर्तक आराध्य भगवान श्रीसहस्त्रबाहु अर्जुन जी की चित्र पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीगणेशजी की वंदना देवांश शिवहरे द्वारा की गई। सरस्वती वंदना पूनम शिवहरे द्वारा की गई, सभी बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में  नित्या शिवहरे एवं शिवन्या शिवहरे ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया। मंच का संचालन संगीता शिवहरे एवं देवांश शिवहरे ने किया। यहां पूनम शिवहरे, प्रियांशी शिवहरे, पीहू शिवहरे, खुशी शिवहरे,वंश शिवहरे, हितांशी शिवहरे प्रतियोगिता में विनर रहे। जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में हमेशा होते रहना चाहिए, इस तरह के कार्यक्रम से सीख मिलती और अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सकता है। कार्यक्रम के  दौरान  जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, संरक्षक मीरा शिवहरे, महामंत्री निशा शिवहरे, उपाध्यक्ष पुष्पा शिवहरे, कोषाध्यक्ष नीता शिवहरे, उपाध्यक्ष संगीता शिवहरे, सचिव रजनी शिवहरे, सरिता शिवहरे, माधवी शिवहरे, बबीता शिवहरे, सह सचिव श्रीमती सीमा  शिवहरे, उपाध्याय सोनिया शिवहरे, कामिनी शिवहरे, संगठन मंत्री आकांक्षा शिवहरे, बबीता महाजन और अन्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment