Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 29, 2023

मझेरा में मिली वसीम की हत्या के मामले में परिजनों ने कार्यवाही की मंाग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

शिवपुरी- बीती 25 अप्रैल को कमलागंज निवासी वसीम खान पुत्र मुनब्बर खान निवासी कमलागंज चीलोद की लाश ग्राम मझेरा में पुलिस को बरामद हुई थी। इस मामले में मृतक की हत्या को लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की गई है साथ ही दोषियों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने एवं इस घटनाक्रम के बाद परिजनों के द्वारा संदेही के रूप में दो लोगो के विरूद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई गई जिनके परिजनों के द्वारा मृतक के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
फरियादी मृतक वसीम खान के भाई नासिर खान पुत्र मुनब्बर खान निवासी चीलोद के पास कमलागंज ने बताया कि उसके भाई वसीम के मोबाईल 7869618445 पर फोन कर घर से मोटरर्साकिल पर बिठाकर 15 अप्रैल को समय दिन के 5 बजे घर से ढल्ले उर्फ जाकिर एवं जुबैर पुत्र इब्राहिम खान निवासी चीलोद के पास कमलांज लेकर गए थे और जब रात 10-11 बजे तक वसीम लौटकर नहीं आया तो परिजनों के द्वारा उसे ढूंढने का प्रयास किया गया, इसी क्रम में 26 अप्रैल को पुलिस थाना देहात से सूचना मिली कि ग्राम मझेरा हाईवे रोड़ पर मृत अवस्था में वसीम मिला है जहां पर पुलिस के द्वारा मृतक वसीम के शव को लेकर शिवपुरी आए और पीएम करवाया गया। यहां मृतक की बॉडी पर दिख रहा था कि उसके साथ योजनाबद्ध तरीके से मारपीट कर हत्या की गई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए कि जुबैर खान जो कि मृतक वसीम के घर पर आता-जाता रहता था और इसी दौरान जुबैर के वसीम की पत्नि से अवैध संबंध भी बना लिए थे जिसे लेकर परिजनों ने जुबैर को एक-दो बार समझाईश भी दी गई लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना और इसी संदेह के आधार पर मृतक वसीम के परिजनों ने जुबैर पर वसीम की हत्या के आरोप लगाए है। यहां परिजनों के आरोप है कि मृतक वसीम की चप्पल करबला पर पाई गई है और उसका शव ग्राम मझेरा में पुलिस ने बरामद किया है। ऐसे में मृतक वसीम के परिजन नासिर खान व अन्य करीब आधा सैकड़ा लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और यहां एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करते हुए दो संदेहियों ढल्ले और जुबैर खान पर हत्या के आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है साथ ही जुबैर के परिजनों पर भी इस हत्याकाण्ड के बाद फरियादी मृतक के परिजनों को भी इस केस में डराने-धमकाने का कार्य किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एसपी ने मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा मृतक के परिजनों को दिया है।

No comments:

Post a Comment