Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 11, 2023

मध्यभारत ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हुए सेवानिवृत्ति


अ.भा.ब्रा.महासभा सनातन ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

शिवपुरी-मध्यभारत ग्रामीण बैंक में अड़तीस वर्ष सेवा देने के उपरान्त क्षेत्रीय प्रबंधक के पद से सेवा निवृत होने पर प्रमोद कुमार पाण्डेय का विदाई समारोह गत दिवस मंशापूर्ण मंदिर पर सम्पन्न हुआ। विदाई समारोह के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम कांत शर्मा के नेत्रत्व में एकत्रित हुए विप्र बंधुओं द्वारा पुष्प्प मालाएं पहनाकर श्री पाण्डेय का सम्मान करते हुए उन्हे प्रशस्ति पत्र व शॉल श्रीफल भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कांमना  की । तथा श्री पाण्डेय द्वारा अपने उद्बोधन में समाज बंधुओं को भविष्य में अपने देश, समाज व जनकल्याणकारी कार्यों में सहयोग देते रहने के लिए आश्वस्त किया। 

श्री पाण्डेय के इस सेवानिवृत्ति समारोह में बाल कल्याण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाण्डेय, पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम कांत शर्मा मंचाशीन रहे। कार्यक्रम का संचालन महावीर मुदगल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष डॉ बी.के. शर्मा, बाबूलाल पांडे, महासचिव राज कुमार स?ैया, जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, संतोष शर्मा, जिला सचिव महेन्द्र गौ?, कैलाश भार्गव, सतीश स?ैया, सुरेश कुमार भार्गव, यशवंत भार्गव, वीरेंद्र अवस्थी, सुरेश शर्मा, राजेंद्र दीक्षित, राजेश मिश्रा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे। यह भव्य विदाई समारोह परिवार जनों एवं  विप्र बंधुओं की उपस्थिति में स्नेह भोज के साथ सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment