द बेटर शिवपुरी के नाम से प्रारंभ किया गया अभियान, प्रथम बैठक में विचार-विमर्श के साथ स्वच्छताकर्मियों का हुआ सम्मानशिवुपरी-नगर शिवपुरी को साफ-स्वच्छ और बेहतर बनाया जाए इसे लेकर नगर में द बेटर शिवपुरी ग्रुप बनाकर लोगों को जोडऩे के साथ उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए जा रहे है और इस अभियान को गति प्रदान करने वालों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित भी किया जा रहा है ताकि नगर में अधिक से अधिक स्वच्छता को अपनाऐं और स्वच्छ शिवपुरी नगरवासियों को देखने को मिले। स्वच्छ शिवपुरी का यह संदेश दिया स्वच्छता के प्रेरक अभिषेक दुबे ने जो स्थानीय तात्याटोपे पार्क में आयोजित द बेटर ग्रुप की प्रथम बैठक के माध्यम से नगरवासियों को जोड़ते हुए इस अभियान को सार्थक बनाने का प्रयास कर रहे है।
इस दौरान शिवपुरी को स्वच्छ बनाने के मिशन को लेकर शुरू हुआ द बेटर शिवपुरी का अभियान लगातार अपने अभियान को विस्तार देने और नयी कार्य योजना बनाने में लगा हुआ है। फ़ेसबुक ग्रूप से शुरू द बेटर शिवपुरी के द्वारा गत दिवस पहली बैठक का आयोजन तात्या टोपे स्मारक पार्क पर किया गया। बैठक का उद्देश्य रहा कि शिवपुरी को स्वच्छ बनाने में आने वाली समस्याएँ और उनके समाधान पर सार्थक चर्चा करना। बैठक की शुरुआत में सभी सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया उसके बाद सभी ने स्वच्छ शिवपुरी को ले कर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक रहे वरिष्ठ समाजसेवी भरत अग्रवाल, राजेंद्र दूबे (खजूरी वाले), अशोक अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, रामप्रकाश शर्मा जी (टोरिया वाले), नीरज अग्रवाल, साथ रहे युवा समाज सेवी रक्तवीर वैभव (कुक्कू), महेंद्र रावत, पप्पू शिवहरे, देवेंद्र रावत (श्री रघुवर फिलिंग स्टेशन), सोनू शर्मा, मोंटू तोमर, आदित्य अगम तोमर, कौशलेंद्र यादव,अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में श्रीमति रीना कुलदीप शर्मा (पार्षद वार्ड क्र 18) एवं अरविंद ठाकुर (पार्षद वार्ड क्र 7) ने भी अपने विचार रखे। बैठक में शामिल रहे शिवशंकर शर्मा, केशव नारायण शर्मा, रामलखन मुड़ौतिया, अजीत शर्मा, श्रीमति विजय लक्ष्मी मुड़ौतिया, कुलदीप शर्मा, सोमनाथ गौतम, गौरव अवस्थी, सुरेंद्र शर्मा सहित युवा साथियों में नरेंद्र रिंकु उपाध्याय, धीरज सोनू व्यास, शुभम् जैन, पलाश जैन,राहुल शर्मा, हेमंत शर्मा, कपिल दूबे,अरुण मुड़ौतिया, ऋषि गोस्वामी, सुनील दुबे, अभय शर्मा,दीपेन्द्र दूबे, दिलीप रावत, पवन धाकड़, अमन दूबे, ईशू सुरेंद्र शर्मा, रूमान अहमद ख़ान, धर्मेंद्र राठौर, अम्बिका, अनामिका, शुभि मुड़ौतिया शामिल हुए।
इस अवसर पर उसके साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे अशोक रावत(जानकी सेना संगठन मंत्री), संजय समाधिया, जितेंद्र मुड़ौतिया, विवेक रावत, कौशलेंद्र रावत आदि सभी समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे एवं सभी ने एक स्वर में शिवपुरी को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छताकर्मी बहनों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इसी मीटिंग में वरिष्ठ समाजसेवी भरत अग्रवाल (नारियल वाले)ने डस्टबिन के लिए 5000 हजार रूपये की सहयोग राशि द बेटर शिवपुरी को देने की बात कही, साथ में समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने भी डस्टबिन के लिए सहयोग देने की बात कही। अंत में बैठक समापन पर आभार अभिषेक प्रेम दुबे ने व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment