Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 25, 2023

बैराड़ में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए मुख्य स्थानों का नगर परिषद सीएमओ ने किया निरीक्षण


संभागीय उपयंत्री,नगर परिषद अध्यक्ष, सहित सीएमओ महेश चंद जाटव रहे मौजूद

शिवपुरी/पोहरी-नगर परिषद बैराड़ को स्वच्छ एवं सुन्दर बनने के लिए बैराड़ सीएमो महेश चंद जाटव एव अध्यक्ष मालती लक्ष्मण सिंह रावत द्वारा लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसी दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हम प्रदेश में नगरीय परिषद में अव्वल आने के लिया प्रयास करना है, इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है जिसे बैराड़ क्षेत्र का नाम प्रदेश में हो सके, कार्य पालन यंत्री के. के द्धिवेदी नगरीय प्रशासन, विकास संभाग ग्वालियर, नगर परिषद अध्यक्ष मालती लक्ष्मण रावत, नगर परिषद सी एम ओ महेश चंद जाटव, उपयंत्री अनिल कुमार वर्मा ने बैराड़ नगर के शुलभ काम्पलेक्स, ट्रेंचिग ग्राउण्ड, वाटर बॉडी, मैन चौराह का निरीक्षण किया गया एवं नगर परिषद बैराड़ में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई जिसे नगर को कैसे स्वच्छ एव सुंदर बना सके, इसी दौरान संभागीय स्वच्छता प्रभारी, राजेंद्र गर्ग,फूल सिंह बरैया, संजय गुप्ता सहित नगर परिषद का आमला मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment