Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 30, 2023

पिछोर नगर परिषद की रैली ने दिया स्वच्छता का संदेश


स्वच्छता पर एसडीएम ने किया संवाद और अपील

शिवपुरी/पिछोर-जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी अरविंद शाह के मार्गदर्शन में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 हेतु एक रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता के प्रति नगर के नागरिकों को जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य दिखाई दिया। नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे गौ ग्रास वाहन के बारे में बताया कि गायों के खाने लाइक भोजन इत्यादि उसमें ही डालें, अमानक स्तर की पॉलिथीन सिंगल यूज प्लास्टिक आदि का प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने घरों से मिलने वाले सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कचरा रखकर कचरा गाड़ी में डाल ले, इसके अलावा रैली के माध्यम से जागरूक किया गया कि नागरिकों की अपने अपने घरों और आसपास की स्वच्छता पर नागरिकों की खुद ही रुचि हो, रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पूरे नगर में निकाली गई, प्रारंभ में बस स्टैंड से एसडीएम अरविंद कुमार शाह द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की गई। 

इसी क्रम में एसडीएम ने बस स्टैंड पर स्थित ठेलावालों, पथ विक्रेताओं सब्जी वालों तथा अन्य छोटे-बड़े दुकानदारों को संबोधित करते हुए उनसे स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान कई दुकानदारों से स्वच्छता पर संवाद भी किया गया। एसडीएम ने कहा कि अपनी दुकान एवं घरों का गीला एवं सूखा कचरा एवं हानिकारक कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखकर नगर परिषद के वाहनों को दे। अगल-बगल या नालियों में किसी भी प्रकार का कचरा ना डालें नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखें। जिससे स्वच्छता का वातावरण बना रहे पॉलीथिन का प्रयोग ना किया जाए ,कपड़े के बने हुऐ थैले का उपयोग करें ।अपनी दुकान एवं परिसर के आसपास साफ सफाई का वातावरण रखें ,इसके साथ ही मकान या दुकानो के आस पास कचरा न फैलाए,यदि कचरा पाया गया तो वह जववाबदारी आप सभी की होगी। गर्मियों के मौसम में अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था जरूर करें। नगर परिषद अध्यक्ष ने भी अपने उद्वोधन में नगर की स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को समझाया। रैली में नपा स्टाफ, सफाई कर्मियों के साथ साथ तहसीलदार एसएस गुर्जर, नगरपरिषद सीएमओ राघवेन्द्र पलिया, पार्षद श्रीमती पूनम सोनी,श्रीमती रजनी राजोरिया, प्रकाश आदिवासी, राजकुमार केवट, आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment