रेडिऐन्ट के स्थापना दिवस पर 42 यूनिट रक्तदान कियाशिवपुरी- प्रकृति ने मनुष्य को किसी खाश उद्वेश्य के लिए जन्मा है, इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम प्रकृति से जो कुछ प्राप्त करते है उसका कुछ प्रतिशत वापस भी करें, कम से कम बुरा व्यवहार न करें, हमें अपने मानवीय गुणों का ख्याल रखते हुए पीडित-बीमार लोगों की मदद करना चाहिए। रक्तदान कर हम अपने इस उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकते है। उक्त बात रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा आयोजित अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि सचिव रेडक्रॉस सोसायटी एवं प्रसिद्व समाजसेवी समीर गांधी ने कही।
स्काउट के डिस्ट्रिट चीफ कमीश्नर एवं जाने-माने समाजसेवी तरूण अग्रवाल ने रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सभी से भागीदारी की अपील की तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों का निराकरण किया। दून स्कूल एवं रेडिऐन्ट की डायरेक्टर खुशी खान ने अपना अनुभव बताते हुए कहा जब पहली बार रक्तदान किया तब वे काफी डरी हुई थी लेकिन अन्त्तर्मन की प्रेरणा काफी बलवती थी तथा पति शाहिद खान का मोटीवेशन था। अब मैं प्रतिवर्ष एवं आवश्यकता पडने पर बीच में भी कई बार रक्तदान करती हूँ। रेडिऐन्ट के डायरेक्टर शाहिद खान ने कहा कि वे 1996 से लगातार रक्तदान कर रहे है। रक्तदान किसी अन्जान व्यक्ति की जान बचाता है सही मायने में यही महान दान है। उक्त रक्तदान में लक्ष्य लाइब्रेरी, स्वाध्याय लाइब्रेरी एवं दून पब्लिक स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अखलाक खान के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम के आरंभ में अतिथिगण समीर गांधी,तरूण अग्रवाल,राहुल गोयल एवं ब्लड बैंक के टीम मैम्बर श्रीराम कटारे, लाखन सिंह धाकड़ एवं क्रांति शर्मा का स्वागत रेडिऐन्ट एवं दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर्स शाहिद खान, डाँ. खुशी खान, लक्ष्य लाइब्रेरी के शाश्वत श्रीवास्तव, स्वाध्याय लाइब्रेरी के राहुल गांधी ने किया। रेडिऐन्ट संचालक शाहिद खान ने उपस्थिति सभी अतिथियों व रक्तवीरों का आभार व्यकत किया। रक्तदान शिविर में कुल 42 यूनिट छात्र/छात्राओं एवं स्टाफ ने रक्तदान किया।
No comments:
Post a Comment