शिवपुरी-पोहरी विधानसभा के ग्राम ठेह में बाबा साहब डां भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म.प्र पाठ्यपुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बाबा साहव के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर श्री भारती ने अपने उद्धोधन में कहा कि भारत रत्न बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित नों, संगठित रहों, संघर्ष करों को अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए साथ ही बाबा साहब के कहें अनुसार हमें अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा करने के लिए जीना चाहिए।
बाबा साहब की इस बात को भी ध्यान में रखना हैं कि मेरी प्रशंसा और जय जयकार करने से अच्छा हैं कि मेरे दिखायें हुए मार्ग पर चलों, विशिष्ट अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती डां रीना शर्मा ने भी अपने विचार रखें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रणवीर गुर्जर ने की। इस अवसर पर जनपद सदस्य मोकमसिंह गुर्जर और नवांकुर संस्था एवं प्रस्फोटन समिति के चंदनसिंह धाकड़कांकर अध्यक्ष शिवनन्दन गुर्जर ठेह, सचिव बंटी गुर्जर, रमेशचंद्र सेन, ओमप्रकाश सेन नयागांव मारका, रामनिवास धाकड,सुरेद्र डोगर, दयाकिशन धाकड ,वलवीर धाकड, रामलखन गुर्जर ठेह रामभरत बघेल धर्मेद्र गुर्जर आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment