ग्वालियर के डॉ. एएस भल्ला ने किया 276 मरीजों का इलाजशिवपुरी-जन कल्याणकारी, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में पूर्ण समर्पित भावना के साथ विगत अनेक वर्षो से सक्रिय मॉ राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति शिवपुरी द्वारा आयोजित अपने नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों की श्रंखला में अपने 73 वें शिविर का आयोजन नि:शुल्क नाक, कान, गला, चिकित्सा शिविर के रूप में 9 अप्रैल को पोलो ग्राउण्ड के सामने स्थित मंगलम भवन शिवपुरी में स्व.श्री विष्णु दास गोयल की स्मृति में अमन गोयल के सौजन्य से किया गया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता तथा शिविर प्रायोजक अमन गोयल द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।
शिविर का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि रघुबंश कुमार सिंह भदौरिया ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार के शिविरों को पीड़ित मानवता की सेवा मेें एक परोपकार का कार्य निरूपित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में इस प्रकार के जन कल्याणकारी सेवा कार्यो का ईश्वर की आराधना कर एक स्वरूप बताया तथा रोगियों की चिकित्सा हेतु सहारा अस्पताल ग्वालियर से पधारे डॉ. ए.एस. भल्ला ने इस प्रकार के शिविरों की आवश्यकता बताते हुऐ समिति के इस प्रकार के सेवा कार्यो के सफल आयोजन हेतु समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की शिविर में डॉ. ए.एस. भल्ला ने अपनी टीम के डॉ. संजीव कंचन तथा अन्य सदस्यों के साथ 276 रोगियों की जॉच कर उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया।
समिति सचिव गोविन्द सिंह सेंगर ने शिविर का संचालन करते हुए समिति के विभिन्न क्रिया कलापों की जानकारी में बताया कि समिति अभी तक कुल 72 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चुकी है जिनमें 14 नेत्र चिकित्सा शिविर, 20 नाक, कान, गला चिकित्सा शिविर, 12 चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग चिकित्सा शिविर, 05 गुर्दा रोग चिकित्सा शिविर, 04 न्यूरोलॉजी चिकित्सा शिविर, 10 उदर लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर, 02 एलजी एवं अस्थमा रोग चिकित्सा शिविर, 01 मानसिक रोग चिकित्सा शिविर, 01 केंसर जॉच एवं परामर्श शिविर, 01 बेहरापन की जॉच एवं हियरिंगएड परामर्श शिविर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 02 विभिन्न रोग निदान शिविर आदि प्रमुख है इन शिविरों में कुछ 31750 रोगियों ने विभिन्न रोगों में चिकित्सा लाभ प्राप्त किया है तथा 845 रोगियों ने नेत्र ज्योति प्राप्त की है।
समिति के धार्मिक आयोजनों में अध्यात्म निकेतन ग्वालियर के संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज के सानिध्य में अध्यात्म सत्संग समारोह तथा 2 बार श्री राम कथा का आयोजन साध्वी विश्वेश्वरी देवी की सुमधुर वाणी में प्रमुख है। कार्यक्रम के अंत में अमन गोयल ने शिविर में सहयोग हेतु मंचासीन अतिथियों, डॉ. ए.एस. भल्ला व उनकी टीम, डॉ. संजीव कंचन, डॉ. डी.के. सिरोठिया, पत्रकार बन्धुओं अमन गोयल, मंगलम, रामशरण अग्रवाल, डॉ. मैथिलीशरण मिश्र, कृष्ण देव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, आलोक गोयल, रमन अग्रवाल, हरिओम गर्ग, बृजेश जैन, सुशील गोयल, धर्मेन्द्र जैन, कपिल सहगल, देवकी नन्दन शर्मा, देवेन्द्र मित्तल, गोविन्द नामदेव, धनीराम सैन, गोपाल दास बंसल, विष्णु बंसल अन्वेश सैनी उपस्थित।
No comments:
Post a Comment