श्रीकरीला धाम पर आयोजित हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ
शिवपुरी- वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को श्री जानकी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध करीला तीर्थ श्री जानकी माता मंदिर पर धूमधाम से सुंदरकांड एवं भजनों की प्रस्तुति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छोटे बच्चों द्वारा लव-कुश एवं मां सीता की अग्नि परीक्षा,लघु-नाटिका का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया.जिसे देखकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई, तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी से पधारे श्रीजानकी सेना संगठन के सदस्यों ने एवं क्षेत्र के नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव भाव विभोर नजर आए तथा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते हुए भजनों पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए। इस अवसर पर श्रीजानकी सेना संगठन के संरक्षक महामंडलेश्वर श्रीपुरुषोत्तम दास जी महाराज, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, करीला ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव व सांसद प्रतिनिधि गण एवं श्रीजानकी सेना संगठन के अनेक स्थानों से पधारे श्रद्धालु गण शामिल रहे। सुंदरकांड के समापन के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने आरती करके भोजन प्रसादी ग्रहण की।
No comments:
Post a Comment