ग्राम घटाई में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा चौपाल में शामिल हुए राज्यमंत्रीशिवपुरी/पोहरी- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घटाई में युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म. प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती तथा विशिष्ठ अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवनीत सेन उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी युवा नीति हर क्षेत्र में युवाओं के सशक्तीकरण में सहायक होगी इस योजना से युवाओं को आर्थिक और सामाजिक रुप से सशक्त करते हुए उनमें आत्म-विश्वास का निर्माण करना है तथा युवा नीति में शिक्षा और कौशल, रोजगार और उद्यमिता युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य, खेल, पर्यावरण जागरुकता सहित विभिन्न क्षेत्रों का समावेश है। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का युवाओं के लिए स्टार्टअप का जोर होगा तथा राज्यमंत्री भारती ने केन्द्र एवं राज्य की जनकल्याणी योजनाओं को बताया। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष शुभम मुदगाल, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र धाकड, युवा मोर्चा महामंत्री भारत कर्ण, मानवेंद्र, ज्योतिष शर्मा आदि भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment