शिवपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी लवी खण्डेलवाल ने युवा चौपाल अभियान की जिला कार्य योजना निर्माण हेतु जिले की बैठक पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल में ली। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य युवा मोर्चा द्वारा संपूर्ण जिले में प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड स्तर तक युवा चौपाल का आयोजन किया जाना है। इस निमित्त युवा मोर्चा के समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल कार्यकारिणी के समस्त कार्यकर्ताओं साथ बैठक की गई।
बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवनीत सेन द्वारा युवा मोर्चा के माध्यम से किस प्रकार से युवा चौपाल का आयोजन किया जाना है और किस प्रकार युवा मोर्चा युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं के बीच उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य एवं युवाओं की सरकार भाजपा सरकार है एवं किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी युवाओं के लिए विकास के कार्य किए हैं एवं आगामी वर्षों में भारतीय जनता पार्टी युवाओं से अपने विचार एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए क्या नवीन कार्य करें युवा चौपाल का प्रमुख उद्देश्य है बैठक में युवा मोर्चा के जिले के पदाधिकारी गण व मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment