विशाल चल समारोह दोपहर 3 बजे, परशुराम चैराहा फिजीकल सेशिवपुरी-भगवान विष्णु के छठे अवतार, शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भगवान श्रीपरशुराम जी का प्राकट्योत्सव 22 अप्रैल को सभी धर्म प्रेमियों द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाना है। जिसके क्रम में ब्राह्मण समाज विप्र बंधुओं से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में जुटा हुआ है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम कांत शर्मा एवं महासचिव राजकुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से बताया कि 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी का प्राकट्योत्सव तुलसी आश्रम बड़े हनुमार मंदिर कत्थामिल पर महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में बड़े ही धूम धाम से मानाय जायेगा। यह भव्य आयोजन प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगा। जहां आयोजन के दौरान भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव विधि विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती के साथ सम्पन्न होगा। इसके पश्चात भगवान श्री परशुराम जी का विशाल चल समारोह दोपहर 3 बजे से श्री परशुराम चैराहा फिजीकल रोड़ से प्रारंभ होकर माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चैराहा होते हुए गांधी पार्क में पहुॅचेगा जहां भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना कर प्रसादी भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने सभी विप्र बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना एवं चल समारोह में सम्मिलित होने की अपील की है। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शशि पाराशर, कैलाश दुबे, ब्रह्म गंगा के राकेश विरथरे, कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा, शहर अध्यक्ष डॉ. बी.के.शर्मा, संतोष शर्मा, महासचिव राजकुमार सड़ैया, जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, सचिव महेन्द्र गौड़, सुखदेव शर्मा, अरविन्द सरैया, अजय कुमार तिवारी, पवन अवस्थी, उमेश भारद्वाज, विपिन पचौरी, महावीर मुद्गल, राजेन्द्र पाण्डे, सतीश सड़़ैया, नंदकिशोर मुदगल, कैलाश नारायण भार्गव, कैलाश मुदगल, हरवंश त्रिवेदी, राजू शर्मा, सुरेश भार्गव, सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, यशवंत भार्गव आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment