पुलिस द्वारा रात्री कोम्बिंग गस्त में 10 आबकारी, 34 स्थाई वारंटी 79 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तारशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा अपराधों पर लगाम लगाने हेतु आपराधिक तत्वों के विरुद्ध शक्ति से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले में अवैध माफियाओं एवं अपराधों मे फरार/स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिये कोम्बिंग गस्त हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 27-28.04.2023 की रात्रि मे शिवपुरी पुलिस द्वारा कोम्बिंग गस्त किया गया। शिवपुरी पुलिस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं संबंधित एसडीओपीयों के मार्गदर्शन मे 27-28.04.2023 की दरम्यानी रात मे कोम्बिंग गस्त किया गया जिसमे प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम बनाकर कोम्बिंग गस्त की गई जिसमे स्थाई बारंटियों, गिरफ्तारी बारंटियों एवं बदमाशों की तलाश की गयी। पुलिस द्वारा 34 स्थाई बारंटियों को एवं 79 गिरफ्तारी बारंटियों को गिरफ्तार किया एवं 10 लोगों के विरुद्ध अवैध शराब की कार्यवाही, 84 गुंडा चैक, 61 एचएस चैक, 95 हॉटल ढावे, 45 धार्मिक स्थल एवं 115 दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चैक किये।
पुलिस द्वारा रात्री कोम्बिंग गस्त में 10 आबकारी, 34 स्थाई वारंटी 79 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तारशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा अपराधों पर लगाम लगाने हेतु आपराधिक तत्वों के विरुद्ध शक्ति से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले में अवैध माफियाओं एवं अपराधों मे फरार/स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिये कोम्बिंग गस्त हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 27-28.04.2023 की रात्रि मे शिवपुरी पुलिस द्वारा कोम्बिंग गस्त किया गया। शिवपुरी पुलिस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं संबंधित एसडीओपीयों के मार्गदर्शन मे 27-28.04.2023 की दरम्यानी रात मे कोम्बिंग गस्त किया गया जिसमे प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम बनाकर कोम्बिंग गस्त की गई जिसमे स्थाई बारंटियों, गिरफ्तारी बारंटियों एवं बदमाशों की तलाश की गयी। पुलिस द्वारा 34 स्थाई बारंटियों को एवं 79 गिरफ्तारी बारंटियों को गिरफ्तार किया एवं 10 लोगों के विरुद्ध अवैध शराब की कार्यवाही, 84 गुंडा चैक, 61 एचएस चैक, 95 हॉटल ढावे, 45 धार्मिक स्थल एवं 115 दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चैक किये।
No comments:
Post a Comment