Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 27, 2023

अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, थाना बदरवास पुलिस ने पकडे देशी मदिरा प्लेन शराब के कुल 331 क्वाटर


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ आईपीएल सट्टा शराब माफिया भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में 25.04.23 को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केलधार में सरकारी स्कूल के पास किराने की दुकान के पीछे एक व्यक्ति प्लास्टिक के सफेद बोरी में देशी मदिरा प्लेन शराब के कार्टून ग्राहकों को बिक्री करने के लिये रखे है।

 सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम केलधार सरकारी स्कूल के पास पहुंचा जहां एक व्यक्ति दो प्लास्टिक के सफेद बोरी के ऊपर बैठा दिखा जिसे फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसनें अपना नाम अनिल जाटव पुत्र देवीलाल जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम केलधार थाना बदरवास जिला शिवपुरी का होना बताया, आरोपी के कब्जे में रखी बोरी को चैक किया तो एक बोरी में चार कार्टून तथा दूसरी बोरी मे तीन कार्टून देशी मदिरा प्लेन शराब की रखे मिले जिन्हें खोलकर चैक किया तो छ: कार्टून में 50-50 क्वाटर एंव एक कार्टून मे 31 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब के कुल 331 क्वाटर के मिले जिनकी कीमत करीबन 21,515 रुपये की हैं। उक्त व्यक्ति से शराब रखने व बेचने के संबंध में वैध लाईसेंस चाहा तो नही होना बताया। 

उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध क्रमाक 139/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। इनकी रही भूमिका- निरीक्षक सुरेश शर्मा सउनि अमरलाल बंजारा सउनि बीएल जौहर सउनि सतेन्द्रसिह भदौरिया  प्रआर कदम, आर.अनुप शर्मा, आर.निर्मल, आर दीनू रघुवंशी, आर दीपक शर्मा, आर रामसिह, आर नेपालसिह, आर राजू पटेलिया, सैनिक बैदप्रकाश, सैनिक मनीष की योगदान रहा।

गोपालपुर पुलिस ने गुम हुई बालिका को 24 घंटे के भीतर किया बरामद
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी मनीष यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा 24 घंटे पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को दस्तयाव किया गया है। दिनांक 26/04/2023 को फरियादिया फूलवती पत्नि रामनिवास मोंगिया उम्र 40 साल निवासी शिकारीपुरा ग्राम गोपालपुर थाना गोपालपुर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट कराई कि फरियादिया की नाबालिक लड़की बिना बताये कहीं चली गई है, 

रिपोर्ट पर से अपराध 14/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अपृहता की तलाश टीम बनाकर संभावित स्थानों पर की गयी, जो अपृहता को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर माता- पिता के सुपुर्द किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना गोपालपुर से थाना प्रभारी कुसुम गोयल एवं उनकी टीम प्र.आर. अशोक जादौन, प्र.आर.धनश्याम धाकड,आर. प्रशांत गुर्जर ,आर.धर्मेन्द्र शर्मा ,आर. अभिमन्यु यादव, आर. राहुल आर.चालक मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। 


No comments:

Post a Comment