Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 17, 2023

297 केंद्रों पर 27 हजार 295 ने दी 8वीं के संस्कृत की परीक्षा


1 अप्रैल को आयोजित होने के बाद निरस्त हो गया था प्रश्न पत्र, परीक्षा हुईं संपन्न,19 से होगा मूल्यांकन

शिवपुरी। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं सोमवार को 8वीं कक्षा के संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित होने के साथ ही संपन्न हो गईं हैं। 8वीं के संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र पहले 1 अप्रैल को आयोजित हो चुका था, लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने कतिपय कारणों से गोपनीयता प्रभावित होने के चलते इस प्रश्न पत्र को निरस्त कर दिया था। सोमवार को जिले के 297 परीक्षा केंद्रों पर यह निरस्त प्रश्न पत्र दोबारा आयोजित हुआ। इस परीक्षा में कुल 33 हजार 520 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 27 हजार 295 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 6225 गैर हाजिर रहे। इन दोनों कक्षाओं का मूल्यांकन विकासखंड स्तर पर 19 अप्रैल से शुरू होकर 25 अप्रैल तक चलेगा।सोमवार को सभी केंद्रों पर पेयजल, ग्लोकोज सहित कोरोना के बचाव के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी।

डीपीसी ने बदरवास के केंद्रों का किया निरीक्षण
जिला व विकासखंड स्तर के अधिकारियों ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है इसी क्रम में आखिरी प्रश्नपत्र के दौरान डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने बदरवास विकास खंड के उमावि रन्नौद, हाई स्कूल अकाझिरी सहित मावि खरैह परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने विकासखंड के कुंवरपुर, सिरसौद व ख्यावदाकला परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

शिवपुरी में 1030 तो कोलारस 455 रहे गैर हाजिर
संस्कृत के प्रश्न पत्र के दौरान विकासखंडवार उपस्थित और गैर हाजिर परीक्षार्थियों की बात करें तो कंट्रोल रूम प्रभारी एपीसी उमेश करारे के अनुसार शिवपुरी विकासखंड में 6 हजार 456 में से 1030 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे जबकि पोहरी में 29 में से 867, पिछोर में 4035 में 779, खनियांधाना में 5168 में से 999 कोलारस में 2872 में से 455, नरवर में 3411 में से 592, करैरा में 3788 में से 644 जबकि बदरवास विकासखंड में नामांकित 3361 में से 859 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।
Bसोमवार को 297 परीक्षा केंद्रों पर 27 हजार 295 परीक्षार्थियों ने 8वीं के संस्कृत विषय की परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है अब 19 अप्रैल से इन कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकासखंड स्तर पर बनाये मूल्यांकन केन्द्रों पर शुरू होगा जो 25 अप्रैल तक चलेगा।
अशोक कुमार त्रिपाठी,
डीपीसी शिवपुरी

No comments:

Post a Comment