Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 23, 2023

रन्नौद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार


अवैध संबंधों के चलते की गई युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

शिवपुरी-जिले के रन्नौद क्षेत्र में मिली युवक की हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इस घटनाक्रम को लेकर फरियादी दिनेश पुत्र फूलसिंह चंदेल उम्र 25 साल कोटवार ने थाना रन्नोद पर रिपोर्ट की 22.4.23 के सुबह के करीब 9.00 बजे करीब की बात होगी कि मुझे पता चला कि जगदीश लोधी भडोता वाले के कुआ मे एक व्यक्ति मरा हुआ पडा है तो मैं गाँव के सुनील जाटव, जगदीश आदिवासी को साथ लेकर देखने गया तो जगदीश लोधी के कुआ में मुनीराम आदिवासी मरा हुआ पडा था हमने कुए मे उतरकर देखा तो मृतक मुनीराम के बाँये हाथ की भुजा मे चोट, सिर मे पीछे ज्यादा चोट, गर्दन में निशान, हाथ पैरों मे छिलने के निशान व उसका गुप्तांग कटा हुआ था जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है और किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाश को छिपाने की दृष्टि से लाश को एकान्त मे कुए मे फेंक दिया है, उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 44/23 धारा 302,201 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का जल्द पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में उक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, विवेचना में आए तथ्यो के आधार पर मृतक की पत्नी पर संदेह होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया की गांव के ही एक लड़के के साथ उसके संबंध हैं, 

इसलिए पति को रास्ते से हटाने के लिए मैंने उसके साथ प्लानिंग कर हत्या करवाई, मेरा पति भी उसे जानता है इसलिए उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर पहले मेरे पति को शराब पिलाई जब वह सो गया तब हमने उसकी हत्या कर दी और लाश को कुएं में फेंक दिया। आरोपिया के कथनों के आधार पर शेष दो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार एवं हंसिया जप्त किए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रन्नौद उपनिरीक्षक अमित चतुर्वेदी, सउनी ब्रजमोहन सेलर, सउनी संदीप कुजुर, प्र.आर. विजय कटारे, आर.रणवीर यादव,, राजपाल मांझी, राजवीर पवैया की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment