Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 23, 2023

पर्यटक स्थल भदैयाकुंड पर चलाया स्वच्छता अभियान, 23 अप्रैल से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत


शिवपुरी-
पूरे प्रदेश में 23 अप्रैल से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सभी जिलों को स्वच्छता अभियान के संबंध में निर्देश दिए थे।


कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ, समस्त नगर परिषद के सीएमओ को इस संबंध में निर्देश दिए गए। जिले में 23 अप्रैल से स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत करते हुए स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। शिवपुरी का पर्यटक स्थल भदैया कुंड शिवपुरी शहर आने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। हमारे पर्यटक स्थल साफ और स्वच्छ रहेंगे तो यह अधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इसी उद्देश्य से शिवपुरी शहर में भदैया कुंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने श्रमदान किया। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित सभी ने स्वयं झाडू पकड़ी और सफाई की। कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला और सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ठेले वालों और दुकानदारों को समझाइश भी दी। इसके साथ ही शहर के नागरिकों ने भी अपनी भागीदारी की।

No comments:

Post a Comment