शिवपुरी-प्रतिबर्ष की भाँति इस वर्ष भी ओशो परिवार द्धारा तीन दिवसीय 21, 22 व 23 अप्रेल को ओशो सूफी ध्यान साधना शिविर का आयोजन स्थानीय सेलीब्रेशन गार्डन ग्वालियर बायपास में किया जा रहा है। शिविर के संचालन के लिए देश के प्रख्यात ओशो शिविरों के संचालक ओशो निर्वाण आश्रम उत्तराखंड के स्वामी सागर शिवपुरी पहुंच रहे है। उपरोक्त शिविर मे संपूर्ण जिले भर के ओशो प्रेमियो शामिल होगे, साथ ही देश भर के ओशो प्रेमी शिवपुरी पहुंच रहे है। ओशो स्वामी कृष्ण आनंद(भूपेन्द्र विकल) ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में इस बार ओशो सूफी ध्यान साधना शिविर तीन दिवसीय लगाया जा रहा है जिसमें ओशो परिवार द्धारा उपरोक्त शिविर 26वा शिविर है, ओशो सूफी ध्यान शिविर के आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। ओशो परिवार के अनुसार प्रत्येक ओशोप्रेमी को शिविर मे सामिल होने के लिए पंजीयन कराना जरूरी है, संपूर्ण शिविर आवासीय है। शिविर स्थल पर ओशो साहित्य प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। समस्त ओशो(आचार्य रजनीश) प्रेमियों से शिविर मे सामिल होने का अनुरोध किया है।
शिवपुरी-प्रतिबर्ष की भाँति इस वर्ष भी ओशो परिवार द्धारा तीन दिवसीय 21, 22 व 23 अप्रेल को ओशो सूफी ध्यान साधना शिविर का आयोजन स्थानीय सेलीब्रेशन गार्डन ग्वालियर बायपास में किया जा रहा है। शिविर के संचालन के लिए देश के प्रख्यात ओशो शिविरों के संचालक ओशो निर्वाण आश्रम उत्तराखंड के स्वामी सागर शिवपुरी पहुंच रहे है। उपरोक्त शिविर मे संपूर्ण जिले भर के ओशो प्रेमियो शामिल होगे, साथ ही देश भर के ओशो प्रेमी शिवपुरी पहुंच रहे है। ओशो स्वामी कृष्ण आनंद(भूपेन्द्र विकल) ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में इस बार ओशो सूफी ध्यान साधना शिविर तीन दिवसीय लगाया जा रहा है जिसमें ओशो परिवार द्धारा उपरोक्त शिविर 26वा शिविर है, ओशो सूफी ध्यान शिविर के आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। ओशो परिवार के अनुसार प्रत्येक ओशोप्रेमी को शिविर मे सामिल होने के लिए पंजीयन कराना जरूरी है, संपूर्ण शिविर आवासीय है। शिविर स्थल पर ओशो साहित्य प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। समस्त ओशो(आचार्य रजनीश) प्रेमियों से शिविर मे सामिल होने का अनुरोध किया है।
No comments:
Post a Comment