शिवपुरी। वन विद्यालय छत्री रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पर 21 अप्रैल से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में मुख्य यजमान हजारीलाल सेन, यजमान बाबूलालसेन, शारदा—सुआलाल सेन है तथा संंगीतमय भागवत कथा श्रीधाम वृंदावन से आए हुए पं. राजेश कुमार शास्त्री के श्रीमुख से किया जाएगा तथा पाठ आचार्य जगदीश प्रसाद शास्त्री होंगे।कथा के का प्रारंभ 21 अप्रैल को सुबह 9 बजे बाणगंगा से कलश यात्रा के साथ होगा, कलश यात्रा के बाद गणेश पूजन कर भागवत कथा शुरू होगी। 22 अप्रैल को शुकदेव परीक्षित जन्म, पाण्डवों का स्वार्गरोहण एवं पृथ्वी धम्र संवाद, हिरयाक्ष वध, बाराह भागवत का प्राकट्य वर्णन किया जाएगा।
23 अप्रैल को सती, धुव्र चरित्र एवं जड़ भरत संवाद, अजामिलोपाख्यान व प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया जाएगा। 24 अप्रैल को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, बामनावतार, श्रीराम एवं कृष्ण जनमोत्सव, 25 अप्रैल को श्री कृष्णबाल लीलाएं, माखन चोरी, पूतना वध एवं गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 26 अप्रैल को रामलीला, मथुरा गमन, कंस वध, गोपी—उद्धव संवाद एवं श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह, 27 अप्रैल को सुदामा चरित्र, पघुम्न जन्म, राजसूय यज्ञ वर्णन, 24 गुरू उपाख्यान एवं कथा विश्राम होगी, 28 अप्रैल को हवन, पूर्णाहूति एवं भण्डारा होगा।
No comments:
Post a Comment