Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 12, 2023

किरण फाउंडेशन का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 16 को


शिवपुरी-
समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली दिवंगत श्रीमती किरण गुप्ता की स्मृति में किरण फाउंडेशन के द्वारा आगामी 16 अप्रैल को स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए किरण फाउंडेशन के चेयरमैन यशवंत गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में भर्ती अनेकों मरीजों को विभिन्न ग्रुपों के रूप में रक्त की आवश्यकता पड़ती है चूंकि यहां दूर दराज और कभी कभी दुर्घटनाओं में घायल मरीज भी होते है ऐसे में इन सभी के जीवन में रक्त की आवश्यकता होती है लेकिन जब रक्त नही मिलता तो कई तरह से परेशान पीड़ितो को होना पड़ता है, ऐसे सभी लोगो को रक्त उपलब्ध कराने के लिए ही आगामी 16 अप्रैल रविवार को  प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाता रक्तदान कर जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में रक्तपूर्ति में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करे। 

इस दौरान रक्तदाताओ के लिए पे पदार्थ की व्यवस्था भी रक्तदान शिविर स्थल पर किरण फाउंडेशन के द्वारा की गई है।इसके साथ ही रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान भी किरण फाउण्डेशन के द्वारा प्रशिस्त पत्र प्रदान करते हुए किया जाएगा। ऐसे सभी रक्तदाता जो रक्तदान करने के इच्छुक है वह मानस भवन गांधी पार्क में 16 अप्रैल को पहुंचकर इस महान यज्ञ में अपने रक्तदान रूपी आहुति अवश्य प्रदान करें।

No comments:

Post a Comment