Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 29, 2023

आज 1477 बूथों पर सुना जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपीसोड


शिवपुरी।
भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी की पत्रकारवार्ता का आयोजन बीजेपी मीडिया कार्यालय पर रखा गया। पत्रकारवार्ता को जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने संबोधित किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वां एपिसोड का आयोजन के विषय पर चर्चा की गई।

चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। यह कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला कार्यक्रम है जो गैर राजनीतिक है। जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए शिवपुरी भाजपा जिले के सभी 1477 बूथों और प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आईडिया पर काम करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा। इन कार्यक्रमों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाडिय़ों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे।

No comments:

Post a Comment