शिवपुरी। जीवन से बढ़कर कुछ नहीं,किसी को जीवनदान देना ही दुनिया का सबसे बड़ा दान माना गया है और किसी को रक्त देकर उसका जीवन ही बचाया जाता हैं, इसीलिए रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान माना गया है इसी क्रम में नारी शक्ति के प्रतीक रूप में पूजा अग्रवाल ने 14वी बार रक्तदान किया है। जय माई मानव सेवा समिति संचालक अमित गोयल सेठ ने बताया कि रेगुलर ब्लड डोनेट करने वाली नारीशक्ति पूजा अग्रवाल ने आज फिर एक जरूरत मंद थैलेसीमिया बच्चे के लिए ब्लड डोनेट किया। पूजा अग्रवाल हर बार जरूरत प?ने पर ब्लड डोनेट करती है और आगे भी ऐसे ही लोगों को ब्लड से जीवन दान देती रहेंगी। जय माई मानव सेवा समिति की तरफ से पूजा अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। वही पूजा ने भी कहा कि उसे किसी को रक्तदान करके आत्मीय खुशी मिलती है और यही उसके बार-बार रक्तदान करने का आधार है।
शिवपुरी। जीवन से बढ़कर कुछ नहीं,किसी को जीवनदान देना ही दुनिया का सबसे बड़ा दान माना गया है और किसी को रक्त देकर उसका जीवन ही बचाया जाता हैं, इसीलिए रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान माना गया है इसी क्रम में नारी शक्ति के प्रतीक रूप में पूजा अग्रवाल ने 14वी बार रक्तदान किया है। जय माई मानव सेवा समिति संचालक अमित गोयल सेठ ने बताया कि रेगुलर ब्लड डोनेट करने वाली नारीशक्ति पूजा अग्रवाल ने आज फिर एक जरूरत मंद थैलेसीमिया बच्चे के लिए ब्लड डोनेट किया। पूजा अग्रवाल हर बार जरूरत प?ने पर ब्लड डोनेट करती है और आगे भी ऐसे ही लोगों को ब्लड से जीवन दान देती रहेंगी। जय माई मानव सेवा समिति की तरफ से पूजा अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। वही पूजा ने भी कहा कि उसे किसी को रक्तदान करके आत्मीय खुशी मिलती है और यही उसके बार-बार रक्तदान करने का आधार है।
No comments:
Post a Comment