शिवपुरी-शिवपुरी की विजयपुरम कॉलोनी में दिगंबर जैन समाज के नवीन जैन मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है जिसकी दो मंजिल एवं भव्य शिखर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। नीचे की मंजिल में स्वाध्याय भवन एवं दूसरी मंजिल पर मूलनायक 22 वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान के साथ पंच बालयति तीर्थंकर भगवान के लिए नवीन तीन वेदियों का भव्य शिलान्यास समारोह दिनांक , 14-15 एवं 16 अप्रेल को आयोजित किया जा रहा है जिसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं।
श्री नेमिनाथ कुंद कुंद कहान दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट विजयपुरम शिवपुरी के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन एवं सचिव अशोक जैन शिक्षक ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से किया गया है। जिसमें तीन वेदियों का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम 14-15 एवं 16 को आयोजित किया गया है। 14-15 अप्रेल को श्री जिनेंद्र भगवान जी का अभिषेक पूजन,प्रवचन एवं नव लब्धि विधान का आयोजन होगा। 16 अप्रेल रविवार को प्रात: नित्य नियम पूजन एवं अभिषेक के उपरांत सुबह 10.30 बजे झेवर से पधारे मुख्य प्रतिष्ठाचार्य संजय जी,बाल ब्र.मनोज कुमार जी जबलपुर,आमित जी शास्त्री लुकवासा एवं देवेंद्र जी जैन ग्वालियर के द्वारा बेदियोँ का शिलान्यास संपन्न कराया जायेगा। वेदी शिलान्यास कार्यक्रम में विशेष रूप से पं श्री राजेंद्र जी जबलपुर,श्री मांगिलाल जी कोलारस,श्री सुरेश जी शास्त्री गुना,ब्र.श्री सुनील भैया जी एवं ब्र.श्री चंद्रेश जी शिवपुरी का विशेष सानिध्य साधर्मी जनों को प्राप्त होगा।
मुख्य बेदी का निर्माण एवं शिलान्यास अशोक-श्रीमति किरण जैन,अर्पित जैन-श्रीमति मोहिनी जैन इंदौर द्वारा किया जायेगा। द्वितीय बेदी का शिलान्यास राजेश-श्रीमति पारुल जैन पुष्पांजलि परिवार दिल्ली के द्वारा किया जायेगा। तृतीय बेदी का शिलान्यास प्रेमचंद-श्रीमति कमला जैन परिवार शिवपुरी के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में ध्वजारोहण अजीत जैन-श्रीमति शिमला जैन धौलागढ परिवार के द्वारा एवं मंडप उद्घाटन प्रेमचंद बजाज परिवार ग्वालियर, अशोक कुमार जैन ग्वालियर एवं सुरेश चंद जैन परिवार मोहिनी सागर शिवपुरी द्वारा किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment