Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 20, 2023

ऑटो स्टैण्ड को लेकर यातायात प्रभारी व नपा की टीम ने किया शहर का भ्रमण, 10 स्थान किए चिह्नित


शिवपुरी-
शहर में अव्यव्थ्सा ऑटो को व्यवस्थित करने के लिए ऑटो स्टैण्ड बनाए जाने को लेकर यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा  नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के साथ मिलकर शहर का भ्रमण किया और 10 ऐसे स्थान चिह्नित किए जहां ऑटो स्टैण्ड बनाए जाकर ऑटों को व्यवस्थित जगह दी जा सकती है। इस दौरान शहर में यातायात विभाग एवं नगर पालिका के द्वारा भ्रमण करते हुए व्यवस्थित ऑटो स्टैंड बनाने के लिए शहर के 10 ऑटो स्टैंड को चयनित किया गया। जिसमें जिला अस्पताल के सामने, पोहरी बस स्टैंड, ग्वालियर बायपास, गुना बाईपास, आईटीआई तिराहा, झांसी तिराहा, दो बत्ती चौराहा, फिजिकल तिराहा, पुराना बस स्टैंड एवं न्यू ब्लॉक शामिल है। इन सभी 10 ऑटो स्टैंड को अभी चिन्हित कर लिए गए हैं जिनको नगरपालिका के द्वारा शीघ्र ही बोर्ड एवं पेबर्स लगाकर तैयार किया जाएगा। शहर में व्यवस्थित ऑटो स्टैंड बनने के बाद ऑटो स्टैंड पर ही खड़े होंगे जिससे यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, एसआई योगेश शर्मा, देवेंद्र त्रिवेदी एवं नगरपालिका और यातायात का स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment