Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 26, 2023

राजा निषादराज का जीवन दर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है : राजू बाथम


मांझी समाज ने मनाई निषादराज जयंती मनाई

शिवपुरी। राजा निषादराज गुह्य की जयंती भाजपा जिलाध्यकक्ष राजू बाथम के निवास पर मनाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष बाथम ने उनके जीवन दर्शन को प्रेरणादायक बताया। साथ ही उनके चित्रों पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भावपूर्ण स्मरण किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजा निषादराज गुह्य का जीवन दर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है। महाराजा निषाद की पूजा व उनके धाम के दर्शन से व्यक्ति की दशा और दिशा दोनों सुधर जाती है। महर्षि कश्यप सभी समाज के पूज्यनीय हैं, इसलिए हमें महर्षि कश्यप के आदर्शों पर चलना चाहिए और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना चाहिए।इस अवसर पर देवेंद्र बाथम, दौलत बाथम, कप्ताकन बाथम, नरेश बाथम, मोहन बाथम, रिंकू केवट, महेश लोधी, वीरेंद्र शेजवार, अमित भार्गव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment