शिवपुरी-दूरदराज से आने-जाने वाले दिव्यांग यात्रियों को लेकर एक अभिनव पहल करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा आगे आकर 02 व्हीचेयर शिवपुरी रेल्वे स्टेशन को दान की गई है। यह सेवा कार्य गत दिवस जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा एनबीपी विजिट के दौरान की गई। इस दौरान नेशनल वाइस प्रेसिडेंट जेएफएस एस.मथ्विनानन, जोन प्रेसिडेंट जेसी मनोज चौरसिया, जोन वाइस प्रेसिडेंट जेसी अमृता शर्मा, जोन वाइस प्रेसिडेंट रीजन बी जेसी आनंद मिश्रा, जेसी अंकित शास्त्री, जेसी अमित सोनी उपस्थित रहे।
इस सेवा कार्य की शुरुआत एनबीपी सर एवं जोन के सभी सीनियर्स के वेलकम के साथ की गई। यूएनएसडीजी के तहत रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग पैसेंजर्स के लिए दो व्हीलचेयर एनबीपी सर के द्वारा डोनेट की गई। यहां संस्था के इस कार्य को सराहा गया और रेलवे के अधिकारी एवं स्टेशन मास्टर द्वारा जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अभिनव पहल को सराहा। इसके बाद एनबीपी सर एवं सभी सीनियर्स होटल पीएस रेजीडेंसी होटल पहुंचे जहां जेसीआई अध्यक्ष अनु मित्तल द्वारा सभी के समक्ष अपनी पीपीटी रखी गई।
एनबीपी सर द्वारा एनबीपी सर एवं सभी सीनियर्स का सम्मान मालाओं एवं पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया। सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। एनबीपी सर द्वारा जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की काफी सराहना की गई। सचिव एचजीएफ कविता अरोरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सभी के लिए आहार की व्यवस्था की गई। इसी के साथ क्लीन प्लेट चैलेंज भी पूरा किया गया।
कार्यक्रम में फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी डॉ सुषमा पांडे, आईपीपी जेसी किरण उप्पल, अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल, सचिव जेसी कविता अरोरा, कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा, उपाध्यक्ष जेसी सी पिंकी गोस्वामी, जेसी साधना शर्मा,जेसी सोनलता गॉड, जेसी शिल्पा दुबे, नीड ब्लड कॉल जेसी मोनिका तोमर, जेसी वीना गोलिया, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी कंचन बुगड़ा, जेसी कविता धाकड़, जेसी नीलम गर्ग, जेसी वैष्णवी पाराशर, आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment