सर्वसाधारण को सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 22.03.2023 की सुबह 06:00 बजे से भारत के समस्त रिलायंस बी.पी.मोबिलिटी स्टेशनों पर डीजल की रेट को बाजार मूल्य के बराकर कर दिया गया है। इसके अलावा रिलायंस कंपनी द्वारा अपने सभी पंपों पर एक्टिव टेक्नोलॉजी वाला डीजल प्रदाय किया जा रहा है जो सभी प्रकार की डीजल गाडिय़ों के इंजन की कार्यक्षमता को बढ़ाता है। अत: अपने निकटतम रिलायंस पेट्रोल पंप पर जाकर एक्टिव टैक्नोलॉजी वाले डीजल के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करें।पता :- रिलायंस बी.पी. मोबिलिटी लिमिटेड, ग्राम-मुढ़ैनी
शारदा सॉल्वेन्ट के पास, एबी रोड़, शिवपुरी (म.प्र.)
मोबा.8319642990, 9826215655
No comments:
Post a Comment