नपाध्यक्ष के द्वारा निकाली जाएगी शोभायात्रा, होगा सुन्दरकाण्ड एवं प्रसाद का वितरणशिवपुरी- भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के झांसी रोड़ स्थित प्रसिद्ध श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर भव्य श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज 30 नवम्बर को किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास त्यागी जी महाराज ने बताया कि श्रीखेड़ापति मंदिर पर होने वाले भव्य श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 9 बजे से होगी जिसमें स्थानीय खेड़ापति कॉलोनी में निवासरत नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा अपने निज-निवास से भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर संपन्न होगी।
यहां भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ भी नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा किया जा रहा है जिसका वाचन नीलमणि महाराज (श्रीवृन्दावनधाम) के मुखारबिन्द से किया जाएगा। इसके साथ ही एक पालने में प्रतीकात्मक रूप से भगवान श्रीराम का पालना भी मंदिर परिसर में लगाया जाएगा जिसमें भगवान श्रीराम जन्मोत्सव की खुशियां मनाई जाएगी। यहां निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा में धर्मपताका, ढोल, आतिशबाजी के साथ धूमधाम से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
यहां भव्य श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के पश्चात नगर में रामनवमीं के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर श्रीखेड़ापति मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी महाराज ने अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमीजनों से श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर मनाए जाने वाले भव्य श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सपिरवार भाग लेने का आह्वान किया है।
No comments:
Post a Comment