कृषि कार्य हेतु किसानों को मिलेगी सब्सिडी, रखवा सकेंगें ट्रांसफार्मरशिवपुरी- मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सदन में बजट सत्र के भाषण में की घोषणा है कि जल्द ही किसानों के हित में एक बार पुन: किसान अनुदान योजना का शुभारंभ होगा, इससे किसान इस योजना का लाभ लेकर एक ओर जहां कृषि कार्य हेतु उपकरण का क्रय कर सकेंगें तो वहीं सिंचाई हेतु बिजली व्यवस्था बहाल के लिए ट्रांसफार्मर भी खरीद सकेंगें और इस किसान अनुदान योजना से संपूर्ण प्रदेश के किसानों के लिए योजना का लाभ देते हुए इन सामग्रीयों पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी जिससे किसान भी आत्मनिर्भर बन सकेंगें।
यह जानकारी दी कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जिन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा उपरांत बजट में हुई घोषणा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के किसानों को खुशहाल बनाने के लिए अतिशीघ्र ही प्रदेश के किसानों के हित में पुन: किसान अनुदान योजना प्रारंभ होने जा रही है जिससे किसान इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकेंगें। यहां विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि मप्र का किसान खुशहाल रहे और तरक्की करें
इसे ध्यान में रखते हुए मप्र सरकार के द्वारा किसान अनुदान योजना से किसानों को लाभान्वित कराया जाएगा जिससे इस योजना के माध्यम से किसानों के लिए कृषि कार्य हेतु उपकरण खरीदी एवं ट्रांसफार्मर आदि खरीदी हो सकेगी जिसमें उन्हें सरकार की ओर से सब्सिडी भी प्रदाय की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस अभिनव पहल को सराहते हुए कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने समस्त प्रदेश भर के किसानों की ओर से पुन: किसान अनुदान योजना प्रारंभ करने पर प्रसन्नता जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री का आभर व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment