राशन वाहन व दो सेकड़ा कार्यकर्ता रवाना, 62 तरह के व्यंजन बंटेंगें प्रसाद मेंशिवपुरी-राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी बालों का सातवा विशाल भंडारा गोवर्धन गिरिराज जी ने 4 व 5 मार्च को गीता भवन में होने जा रहा है, इस दो दिवसीय भंडारे में 62 तरह के व्यंजन वितरित किए जाएंगे, कृष्ण विग्रह दर्शन, छप्पन भोग, रासलीला, ठाकुर जी अभिषेक, होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शिवपुरी जिले की फेमस चाट, मिष्ठान, शेक, साउथ इंडियन के अलावा, तंदूरी रोटी दाल मखानी-सेव भाजी, जलेबी, इमरती, बालूशाही, दिलजानी, पॉपकॉर्न, पेठा, कलाकंद, गुलाब जामुन, चुस्की, कड़ी कचौड़ी, बेढ़ई सब्जी, दही बड़ा, चना हलवा, इडली सांभर, आलू बड़ा, छोले चावल आदि प्रसादी वितरण परिक्रमार्थी लाखों भक्तों को राधा रानी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा वितरित की जाएगी। समिति ने सभी कृष्ण भक्तों से भंडारे में पहुंचने की अपील की है।
राशन वाहन व दो सेकड़ा कार्यकर्ता रवाना, 62 तरह के व्यंजन बंटेंगें प्रसाद मेंशिवपुरी-राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी बालों का सातवा विशाल भंडारा गोवर्धन गिरिराज जी ने 4 व 5 मार्च को गीता भवन में होने जा रहा है, इस दो दिवसीय भंडारे में 62 तरह के व्यंजन वितरित किए जाएंगे, कृष्ण विग्रह दर्शन, छप्पन भोग, रासलीला, ठाकुर जी अभिषेक, होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शिवपुरी जिले की फेमस चाट, मिष्ठान, शेक, साउथ इंडियन के अलावा, तंदूरी रोटी दाल मखानी-सेव भाजी, जलेबी, इमरती, बालूशाही, दिलजानी, पॉपकॉर्न, पेठा, कलाकंद, गुलाब जामुन, चुस्की, कड़ी कचौड़ी, बेढ़ई सब्जी, दही बड़ा, चना हलवा, इडली सांभर, आलू बड़ा, छोले चावल आदि प्रसादी वितरण परिक्रमार्थी लाखों भक्तों को राधा रानी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा वितरित की जाएगी। समिति ने सभी कृष्ण भक्तों से भंडारे में पहुंचने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment