Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 24, 2023

आइसना की मासिक बैठक में पत्रकार भूपेन्द्र विकल, अखिलेश दुवे सम्मानित


शिवपुरी।
आल इन्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना की मासिक बैठक संरक्षक पं.केदार समाधिया के निवास कृष्ण पुरम कालोनी मे जिलाध्यक्ष अखिलेश दुवे की अध्यक्षता, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार डा.रवीन्द्र सक्सेना के मुख्यातिथि एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बाल कृष्ण शर्मा बाबी,वरिष्ठ पत्रकार विजय चौकसे के विशिष्ट आतिथ्य एवं पत्रकार पवन समाधिया, रानी परिहार के विशेष आतिथ्य में हुई, संचालन पत्रकार उम्मेदसिंह झा ने आभार पत्रकार सुनील नगेले ने व्यक्त किया। बैठक मे इन्डियन फेडरेशन बक्रिग जर्नलिस्ट, नईदिल्ली के  राट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार डा.भूपेन्द्र विकल, मध्यप्रदेश इकाई के कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश दुवे के नियुक्त होने पर इनका पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया. इसके उपरांत साप्ताहिक समाचार-पत्र नये पन्ने के प्रथम अंक का विमोचन  हुआ। उपरोक्त समाचार-पत्र के संपादक प्रकाशक अखिलेश दुवे है। इस बैठक मे आइसना के जिला सम्मेलन के प्रस्ताव पर विचार-विर्मश किया गया। जिले भर के समस्त सदस्यों की बैठक 2 अप्रैल, रविवार को ओयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे अनेक पत्रकारो ओर आइसना के सदस्यो ने हिसेदारी निभाई।

No comments:

Post a Comment