Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 21, 2023

अग्रवाल मित्र मण्डल का होली मिलन समारोह संपन्न, सुशील अग्रवाल बने अध्यक्ष


शिवपुरी-
अग्रवाल मित्र मण्डल के माध्यम से जनसेवा का कार्य करने वाले संस्था पदाधिकारी एवं सदस्यों का होली मिलन समारोह  आमसभा के रूप में स्थानीय ग्वालियर वायपास के निकट अग्रवाल मित्र मण्डल धर्मशाला सभागार में किया गया। इस अवसर पर यहां अग्रवाल मित्र मण्डल के निर्वाचन की प्रक्रिया भी संपन्न की गई। जिसमें अग्रवाल मित्र मण्डल के नवीन अध्यक्ष के रूप में सर्वानुमति से सुशील अग्रवाल का मनोनयन किया गया। जिस पर निवृत्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल के द्वारा प्रस्ताव रखा गया और सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के गौरव सिंघल पार्षद व मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष श्याम गुप्ता (चैऊं) मौजूद रहे। इस दौरान अग्रवाल मित्र मण्डल के वरिष्ठजन एल.डी.गुप्ता, कृष्णराम बंसल, लोकेश जैन, इन्कमटैक्स वाले बंसलजी, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती साधना गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे। यहां सभी के द्वारा नव नियुक्त अग्रवाल मित्र मण्डल अध्यक्ष सुशील अग्रवाल का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया जिस पर सुशील अग्रवाल ने समस्त अग्रवाल मित्र मण्डल का आभार माना और विश्वास दिलाया कि वह संगठन के उद्देश्यों को लेकर कार्य करेंगें। इस अवसर पर आमसभा में आय व्यय पत्रक पेश किया गया। इसके अलावा अग्रवाल महिला मंडल का भी चयन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद वर्तमान अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने समस्त उपस्थितजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया। अंत में सभी ने स्नेहभोज में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment