Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 20, 2023

अग्रसेन मारबाड़ी महिला मंडल का होली मिलन समारोह आयोजित, चुनाव भी हुए संपन्न


सर्वानुमति से बबीता अग्रवाल बनी अध्यक्ष, सोनिया गर्ग बनी कोषाध्यक्ष

शिवपुरी- सामाजिक रूप से अग्रसेन मारबाड़ी महिला मंडल के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों, सामाजिक गतिविधियों में समस्त समाजजनों की सहभागिता हो इसे लेकर होली मिलन समारोह का आयेाजन किया गया जिसमें महिला कार्यकारिणी गठन को लेकर चुनाव भी संपन्न किए गए। यहां आयोजित होली मिलन समारोह में सर्वानुमति से अग्रसेन मारबाड़ी महिला मंडल की महिला कार्यकारिणी में श्रीमती बबीता अग्रवाल को अध्यक्ष के रूप में चुना गया जबकि कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों में उपाध्यक्ष श्रीमती शिल्पी  बिन्दल व सचिव के रूप में बबीता गुप्ता का मनोनयन हुआ। 

कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर नेहा मंगल जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती सोनिया गर्ग एवं सह-सचिव पूजा मंगल को नियुक्त किया गया, मारबाड़ी अग्रसेन महिला मंडल कार्यकारिाण्ी में सांस्कृतिक सह सचिव प्रार्थना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल और अंशु अग्रवाल का मनोनयन हुआ। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में कल्पना मंगल, स्वाति गर्ग, तृप्ति गोयल, शालू गोयल, रजनी गुप्ता, प्रियंका बंसल आदि शामिल हुई। नव गठित अग्रसेन मारबाड़ी महिला मंडल की इस नव नियुक्त कार्यकारिणी का समस्त समाजजनों की ओर से माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और समाज के उत्थान में योगदान देने का मनोनीत पदाधिकारियों ने संकल्प दोहराया।

No comments:

Post a Comment