Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 3, 2023

पुलिस की अवैध हथियारों रखने बालों पर कार्यवाही


खनियाधाना पुलिस द्वारा एक बदमाश को 315 बोर की अधिया के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने बालों विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे दिनांक 02.03.2023 की रात मे खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बल्ली पुत्र सरमन जोशी उम्र 38 साल निवासी गसबानी जिला श्योपुर का खडकसिहं तिराहा पर एक 315 बोर की अधिया लेकर कोई गंभीर बारदात करने के उद्देश्य से खड़ा है, 

उक्त सूचना पर मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे दिखा जिसे घेरकर पकड़ा तथा उसके कब्जे से एक 315 बोर की अधिया एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड बरामद किया गया ,आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के  विरूध्द अपराध क्र. 106/2023 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया बाद माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि प्रकाश कौरव, सउनि अरुण वर्मा, आर. जयवीर, आर. हेमिसंह, आर. बलराम शामिल रहे।

पोहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही लूट के मामले का 24 घंटे मे खुलासा

लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटा हुआ माल किया बरामद  

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पोहरी पुलिस के द्वारा क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा किया गया है जिसमें लूट के आरोपियों सहित लूटा गया माल भी पुलिस ने बरामद किया है। यहां बताना होगा कि 02.03.2023 को फरियादी सियाराम पुत्र नन्दलाल कुशवाह उम्र 60 साल निवासी ग्राम महदेवा थाना छर्च जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि दो व्यक्तियों द्वारा कोर्ट पोहरी का रास्ता पूछने के बहाने से फरियादी को मोटर साईकिल पर बिठाया और कोर्ट पोहरी से आगे करीबन 01 किमी. दूर मोटर साईकिल रोकी जहां उनका एक और साथी मिला फिर तीनों ने मिलकर फरियादी की जेब से उसका पर्स निकाल कर लूट लिया जिसमें फरियादी का आधार कार्ड व 20 हजार रूपये रखे थे। 

फरियादी के मांगने पर भी उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा उसके पैसे, पर्स व आधार कार्ड नही दिया गया व जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट पर से पुलिस थाना पोहरी पर अप.क्र. 55/23 धारा 392,34 भादवि.,11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिस पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे व अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पोहरी मनीष यादव के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम गठित की गई और क्षेत्र के आम रास्तों पर नाकाबंदी लगाई गई एवं आरोपीगणों की तलाश हेतु थाना प्रभारी पोहरी निरीक्षक बलविंदर ढिल्लन मय पुलिस टीम के रवाना हुई। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त घटना के आरोपियों के हुलिये के दो व्यक्ति श्योपुर रोङ तरफ अपनी काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल से जाते हुए दिखे है। 

सूचना पर से थाना प्रभारी पोहरी मय टीम के मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुई तो बताये बुलिये के दो व्यक्ति मिले जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो जुर्म करना स्वीकार किया  बाद आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपीगणों से घटना में प्रयुुक्त काले रंग की मोटरसाईकिल व लूटे हुए रूपये, पर्स व फरियादी का आधार कार्ड जप्त किया गया। एक अन्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। इस कार्यवहाी में निरी. बलबिन्दर ढिल्लन थाना प्रभारी पोहरी, उनि अरविन्द सिंह चौधरी, सउनि पवन शर्मा, प्रआर.ध्रुव दुवे, प्रआर.राजीव छारी, आर.मुनेश, आर.सूरज, आर.संदीप, आर.अजय नीखरा, आर.राहुल सिंह, आर.सियाराम, आर.अरविन्द, आर.हरीशंकर, आर.रामभरत, चालक आर. राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment