महिलाओं को सुरक्षा बलों में सेवाऐं देने के लिए प्रेरित करेंगी महिला बाईकर्स, आज दिखाऐंगी साहसिक करतबलायंस क्लब शिवपुरी साउथ, सेन्ट्रल, राईजर्स व हिन्दू जागरण मंच, जेसीआई डायनमिक सहित समाजसेवियों ने किया स्वागत
शिवपुरी- केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत सरकार के संदेश नारी शक्ति के प्रसार हेतु सीआरपीएफ महिला कमाण्डों के द्वारा मोटर साईकिल रैली जिसका नाम देश के हम हैं रक्षक है, को निकालते हुए रविवार को जिला मुख्यालय शिवपुरी पहुंचे। यहां इन नारी शक्ति का विभिनन समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यहां नगर में इस बाईक रैली के प्रवेश करने के साथ ही सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के कमाण्डेट प्रवीण थपलिया, द्वितीय कमान अधिकारी उमाकांत सहित अन्य संस्थान के अधिकारीगणों के द्वारा यात्रा की आगवानी मोहना से की गई जहां शिवपुरी जिला मुख्यालय पर समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ, सेन्ट्रल एवं लायन्स राईजर्स युवा टीम के द्वारा इस सीआरपीएफ महिला कमाण्डो टीम का भव्य स्वागत समारोह स्थानीय शगुन वाटिका परिसर में किया गया।
यहां कार्यक्रम के मंच पर सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल, द्वितीय कमान अधिकारी उमाकांत, सहित महिला बाईकर्स कमाण्डो को लीड कर रही श्रीमती तारा देवी डिप्टी कमाण्डेट, श्रीमती सीमा नाग असि.कमाण्डेट व लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र गंगवाल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष मयंक भार्गव, सचिव गिर्राज ओझा, कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल, लायंस सेन्ट्रल के अध्यक्ष कपिल सहगल, सचिव कमल गर्ग, कोषाध्यक्ष संजीव ढींगरा, लायंस राईजर्स टीम से अध्यक्ष पौरूष मित्तल, सचिव अर्पित बंसल, कोषाध्यक्ष सीए अखिल गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता एड.विजय तिवारी आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जहां देशभक्ति का जुनून भरा तो वहीं महिला कमाण्डो की ओर से अपनी पूरी यात्रा का अनुभव भी यहां बताया गया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ संस्थान के कमाण्डेट व द्वितीय कमान अधिकारी व महिला कमाण्डो टीम की प्रमुख दोनों अधिकारियों का शॉल-स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। यहां महिलाओ की इस रैली केे जोश को देखते हुए महिला वक्त के रूप में श्रीमती रूचि जैन ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपना वक्तव्य दिया। इस दौरान इस आत्मीय स्वागत के प्रति सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान की ओर से भी लायंस क्लब के तीन संगठनों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ सांखला के द्वारा किया गया जबकि अंत में राष्ट्रीय गीत का गायन व आभार प्रदर्शन अशोक रन्गढ़ के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment