Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 22, 2023

आलोवृष्टि और बारिश से हुए नुकसान को लेकर अन्नदाता के बीच पहुंचेंगें विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी


शिवपुरी-
इन दिनों हुई ओलो और बारिश से किसानों की फसलों को पहुंचे नुकसान को लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी कोलारस क्षेत्र का दौरा करेंगें और यहां किसानों के बीच पहुंचकर उनकी फसल के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगें। इस दौरान कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी 23 मार्च गुरूवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के वह ग्राम जहां ओलावृष्टि और बारिश से अन्नदाता किसान भाइयों की फसलें प्रभावित हुई है, उन क्षेत्रों का दौरे करेंगें, जिसमें ग्राम रिजौदा 11 बजे, ग्राम डोंड्याई 12 बजे, ग्राम गिंदोरा 1 बजे, ग्राम रामपुरचक्क 2 बजे, ग्राम अलावदी 3 बजे, ग्राम ऑडेरा 4 बजे, ग्राम बारोद 5 बजे, ग्राम विजरौनी 6 बजे पहुंचेंगें।  क्षेत्रवासियों से भी आह्वान किया गया है कि वह कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के भ्रमण के दौरान अपनी फसल को पहुंचे नुकसान के संदर्भ में जानकारी दें और उन्हें यथा उचित सहायता राज्य शासन की ओर से प्रदाय की जाएगी इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगें।

No comments:

Post a Comment