Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 7, 2023

धर्म रक्षा के लिए जैन समाज शिवपुरी ने सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
राजस्थान के चुरू विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जैन समुदाय और जैन धर्म का उपहास उड़ाते हुए माननीय सदन में सभापति महोदय के सामने दिगम्बर मुद्रा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जैन धर्म में दिगम्बर भेष में कोई भी व्यक्ति नहीं होना चाहिए और वह यहां भी नहीं रुके और लगातार जैन धर्म की दिगम्बर मुद्रा पर सवाल खड़े करते रहे और जैन धर्म का उपहास राजस्थान के सर्वोच्च सदन में सभापति महोदय के सामने कहा ऐसे तुच्छ मानसिकता के विधायक के खिलाफ जैन समाज शिवपुरी ने माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और अपील की ऐसे धर्म विरोधी चुरू विधायक से जैन समाज और जैन मुनियों से सामुहिक रूप से माफी मांगे उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये नहीं तो जैन समाज आगे और आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर जैन समाज से महेन्द्र जैन भैय्यन, दिनेश जैन कल्लू, माणिक जैन, प्रमोद जैन, अजय जैन अविराम, मुकेश जैन, मुकेश जैन, सुरेन्द्र जैन बंटी, अजीत जैन सिंघई, मनीष जैन मावा वाले, वाय.के.जैन आदि सहित अन्य समाज बन्धुजन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment