बूथ समिति की बैठक संपन्नशिवपुरी-भाजपा के प्रदेश व्यापी बूथ विस्तारक अभियान 2.0 के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष कैविनेट मंत्री दर्जा एवं पिछोर विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र बरुआ द्वारा बूथ क्रमांक 49 पगरा मंडल भौंती एवं बूथ क्रमांक 125 श्रीनगर मंडल पिछोर में बूथ समितियों की बैठक लेकर बूथ समिति पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति का फिजिकली एवं डिजिटलीकरण के कार्य को देखा और किया, उन्होंने कहा भाजपा का नारा है बूथ जीता चुनाव जीता, इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक बूथ पर 20 करणीय कार्यों को भी कार्यकर्ताओं को समझाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा विस्तारक लखन सिंह राणा, विधानसभा संयोजक एवं जिला मंत्री मनीष अग्रवाल, पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी, मंडल अध्यक्ष किशन बिहारी गुप्ता, पिछोर मंडल अध्यक्ष राहुल रहोरा, महामंत्री हनुमत लोधी, पुष्पेंद्र परिहार, मुकेश पंसारी, कारण सिंह लोधी, बूथ 49 के अध्यक्ष परमेश्वर लोधी, महामंत्री अभिषेक लोधी, अंकित कंथरिया, विनोद कुशवाह, बृजेश शर्मा, आन्नदपुरी गोस्वामी, बूथ 125 के अध्यक्ष जसरथ लोधी सहित बूथ समिति के समस्त कार्यकर्ता एवं पन्ना प्रमुख ओर उनकी समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment