Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 26, 2023

प्रशासन की अनदेखी के चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


शिवपुरी-
काली माता मंदिर रोड पर नवरात्रि एवं रमजान के चलते रहती है भक्तों की भीड़ इस समय नवरात्रि और रमजान का समय चल रहा है। काली माता मंदिर रोड पर काफी संख्या में भक्तों का आना जाना रहता है, इस भीड़ भरी रोड पर खेड़ापति मंदिर से काली माता मंदिर के बीच में ठेकेदार के द्वारा बिना बजह गिट्टी डाल रखी है, जिससे रोड पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता की परेशानी से जैसे किसी को सरोकार ही नहंी है। अभी कुछ दिन पहले इसी रोड पर सांडो की लड़ाई में गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रशासन की अनदेखी से यहाँ कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। नगर पालिका प्रशासन और यातायात पुलिस विभाग के द्वारा कुछ दिन पहले शहर में रोड पर मटेरियल डालने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई थी लेकिन इस मामले में प्रशासन के द्वारा ठेकेदार पर कोई कार्यवाही ना किया जाना समझ से परे है।

No comments:

Post a Comment