Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 21, 2023

चैत्र नवरात्रा के साथ ही वैष्णो मित्र मण्डल के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन


शिवपुरी- 
नौ दिनों तक चैत्र नवरात्रा में मॉं की आराधना के रूप में गांधी कॉलोनी में स्थित मॉं वैष्णोदेवी दरबार के सम्मुख वैष्णो देवी मित्र मण्डल के द्वारा संगीतम श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। यहां स्थानीय मांॅ राजराजेश्वरी मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए कथा स्थल वैष्णोदवी मंदिर परिसर पहुंचेगी जहां विधि-विधान से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन व्यासपीठ से भागवत मर्मज्ञ आचार्य श्री प्रहलाद जी महाराज (श्रीवृन्दावन धाम)के मुखारबिन्द से कथा का श्रवण कराया जाएगा। कथा के यजमान देवीलाल राठौर संरक्षक वैष्णोधाम शिवपुरी सहित श्रीमती लक्ष्मी-राजेश राठौर, सुरेन्द्र राठौर-शुभम राठौर परिवार है। यहां प्रतिदिन दोप.12 बजे से कथा का वाचन सायं 5 बजे तक जारी रहेगा। समस्त धर्मप्रेमीजनों से श्रीवैष्णो मित्र मण्डल के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।

No comments:

Post a Comment