Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 28, 2023

कैनरा बैंक ने की सामाजिक पहल, अपना घर आश्रम पहुंचकर प्रभुजियो की सेवा की



शिवपुरी-
प्रतिदिन बैंकिग के क्षेत्र में कार्य कर लाखों-करोड़ों का भुगतान प्राप्त करने और देने के रूप में कार्य करने वाली अग्रणीय बैकिंग संस्था कैनरा बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा एक अभिनव जनसेवा के रूप में सामाजिक पहल की गई और शहर से करीब 12 किमी दूर स्थित अपने से अंजान अपना घर आश्रम में निवासरत प्रभुजियों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा की और अपने हाथों से भोजन परोसकर खिलाया गया। कैनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कैम्पाल के नेतृत्व में अपना घर आश्रम पहुंचकर यहां संचालित गतिविधियों को जाना और सेवा कार्य करते हुए यहां निवासरत प्रभुजियों से अपनत्व का भाव रखते हुए उनसे चर्चा की व सेवा करते हुए उन्हें भोजन भी खिला गया। इस सेवा कार्य की पहल कैनरा बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा की गई जिन्होंने मिलकर इस अभिनव कार्य में अपना योगदान दिया। यहां कैनरा बैंक के दल में शामिल बैंक के अधिकारी के.के.त्रिपाठी के नेतृत्व में कैनरा बैंक के पुष्कर, मनीष, पीयूष, नरेश, शिवराज एवं गौरव आदि के द्वारा योगदान दिया गया जिन्होंने समस्त प्रभुजियों के लिए अपने हाथों से भोजन परोसकर सेवा कार्य करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया। कैनरा बैंक की इस सेवा गतिविधि के रूप में सामाजिक पहल को अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल व वित्त सचिव गोविन्द प्रसाद बंसल के द्वारा सराहा गया और आश्रम पधारने व प्रभुजियों के प्रति की गई सेवा कार्य को लेकर आभार व्यक्त किया गया। 


No comments:

Post a Comment