Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 12, 2023

नपाध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, झांसी तिराहे पर डीआर डेयरी परिवार ने किया स्वागत


शिवपुरी-
शहर के माधवचौक चौराहे से नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा इन महिला बाईकर्स कमाण्डो को सीआरपीएफ कैम्प के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यहां अनुशासित रूप से चल रही बाईक सवारों के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ का बल व वाहन भी इस रैली में शामिल रहे। इसके अलावा झांसी तिराहा पर डीआर डेयरी परिवार की ओर से दीपेश राठौर के द्वारा मित्र मण्डल के साथ मिलकर सीआरपीएफ महिला कमाण्डो टीम का स्वागत किया गया जिसमें माल्यार्पण करते हुए पुष्पवर्षा की गई व समस्त सीआरपीएफ कमाण्डो व साथ में चल रहे दल के लिए दही की लस्सी का वितरण किया गया। यहां स्वागत करने वालों में डीआर डेयरी परिवार की ओर से गोपाल अग्रवाल, राजू यादव ग्वाल, आशीष बंसल आशू, अंकित जैन, सुशील शेजवार, दीपेश गुप्ता दीपक पाईप आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment