Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 18, 2023

अवैध शराब के खिलाफ थाना सीहोर ने की बड़ी कार्यवाही


हाथ भट्टी की जहरीली शराब बेचने आये आरोपी को 60 लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है । जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना सीहोर द्वारा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब जप्त कर एक आरोपी की गिरफ्तार किया है ।

थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम छितरी नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक की कैनों में हाथभट्टी की कच्ची जहरीली शराब लिये खड़ा है। थाना प्रभारी सीहोर द्वारा मुखबिर की सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम छितरी नहर की पुलिया के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की पीले रंग की कैनों को रखे बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम की मदद से घेरकर पकड़ा एवं पूछताछ की गई, 

उसके पास रखी प्लास्टिक की कैनों की जांच की गयी तो कैनों 30-30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब पाई गयी। उक्त आरोपी नि.ग्राम कैरूआ थाना भितरवार से अवैध शराब बैचने आया था, जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक कैनों मे कुल 60 लीटर अवैध जहरीली शराब कीमती करीबन 6500 रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबौलिया, प्रआर. बेताल गुर्जर, आर. रंजोर रावत, सतेंद्र रावत, जशवंत परिहार, पवन पुरी एवम् दीपक की सराहनीय भूमिका रही।


नरवर पुलिस की अवैध अथियार रखने बालों पर कार्यवाही
अबैध हाथियर लिये बारदात की नियत से बैठे दो आरोपियो को किया गिरफ्तार  

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल के आदेश अनुसार एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया व एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के द्वारा होली के त्यौहार के दौरान सघन चैकिंग कर गुण्डे बदमाशो पर नियंत्रण रखने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन मे दिनांक 07.03.23 को होली के दिन भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया को मुखविर द्वारा सूचना मिली की लोडीमाता मंदिर तिराह के पास एक व्यक्ति अबैध हथियार लिये किसी बारदात की नियत से मोटर साईकिल लिये बैठा है। सूचना की तस्दीक एव कार्यवाही हेतु तुरन्त उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा एवं फोर्स को लेकर मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचे तो लोडीमाता मंदिर के पास तिराहे पर एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर बैठा मिला जिसे उपनिरीक्षक अजय मिश्रा व फोर्स द्वारा चैक किया गया 

तो उस व्यक्ति के पास 315 बोर का कट्टा व जिन्दा राऊड मिला जिसे जप्त कर पुछताछ की गयी तो उसने कट्टा कस्बा मोहल्ला के अपने दोस्त से डेढ महिने पहले खरीदना बताया, आऱोपी के बताये अनुसार उक्त व्यक्ति को तलास कर पुछताछ की गयी तो उसने कट्टा व राऊड बेचना स्वीकार किया तथा शेष बचे 315 बोर के राऊड भी अपने घर से जप्त कराये। आरोपीगणों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाये जाने गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना नरवर में मारपीट एवं सम्पत्ति संबंधी अपराध पूर्व से भी दर्ज है।

No comments:

Post a Comment