Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 22, 2023

गुड़ी पड़वा नव संवत्सर के अवसर पर विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के तत्वाधान में स्वाध्याय मण्डल ने मनाया नव संवत्सर




प्रात:काल उगते हुए सूर्य को किया नमस्कार, जल चढ़ाकर दिया अध्र्य

शिवपुरी-विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के तत्वाधान में संचालित गीता स्वाध्याय मंडल शिवपुरी द्वारा आज नूतन वर्षअभिनंदन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय झांसी रोड स्थित भूमिया बाबा हनुमान मंदिर पर प्रात: 6:00 से 7-40 तक संपन्न हुआ। यहां प्रात:काल के समय उगते हुए सूर्य को गीता स्वाध्याय मंडल के द्वारा नमस्कार किया गया और जल चढ़ाकर अध्र्य देते हुए सूर्य उपासना की गई।

इस दौरान उपस्थित सभी भक्तों ने सूर्य नारायण का आह्वान किया और सूर्य निकलते ही जल अभिषेक अर्ध्य चंदन अक्षत पुष्प समर्पित कर घी की बत्ती जला कर शंख झालर की झंकार से आरती उतारी तदोपरांत पुष्पांजलि और भगवान भास्कर को बारह नामों से प्रणाम किया। 

चूंकि आज ही के दिन इस सृष्टि की रचना ब्रह्मदेव द्वारा की गई, इसलिए ब्रह्मा जी को तीन बार ओंकार ध्वनि से ब्रह्मनाद किया। गीता पूजन देव दर्शन और एक दूसरे को चंदन अक्षत लगाकर सभी ने नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। विश्व गीता प्रतिष्ठान् द्वारा सभी भक्तों से आग्रह किया कि सायंकाल अपने दरवाजे पर दो दीपक अवश्य जलाएं और पड़ोसियों से भी जलवाए। 

इस अवसर पर सैंकडौ उपस्थित कार्यक्रम में प्रतिष्ठानम् के केंद्रीय संगठन मंत्री विष्णु प्रसाद शर्मा, केन्द्रीय संयुक्त मंत्री रमेश कोठारी, स्वाध्याय मंडल संयोजक सुनील भार्गव, जिला संयोजक ओपी शिवहरे, वित्त प्रमुख रामकिशोर शिवहरे, डॉक्टर महेंद्र कोठारी, जवाहर कॉलोनी के पूर्व पार्षद पवन भार्गव, दिवाकर चितले, महावीर प्रसाद जैन, बहोरन सिंह दांगी, विष्णु गोयल, डॉक्टर एमके शिवहरे, सुरेश शर्मा, बहादुर सिंह रावत, पंडित हरिशंकर पुरोहित, महेंद्र कुमार शर्मा, अमृतलाल मेहता, स्वाध्याय मंडल की महिला प्रमुख शशि भार्गव, उषा शर्मा, कांता कोठारी, सिमरन शर्मा, कैलाश नारायण स्वभाव, बाबूलाल शर्मा, विमलेश पहाडिय़ा, मेवा भाई पहाडिय़ा, सागर भार्गव, सरवन लाल, डॉ. अशोक पाराशर, गणपत सिंह परिहार, कृष्ण कुमार पाठक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment