Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 26, 2023

शार्ट फिल्म- यह ठीक नहीं है का मुहूर्त हुआ


शिवपुरी।
श्री गणेश देवा फिल्मस के बेनर तले लेखक,निर्माता शिवनारायण अग्रवाल, निर्देशक विनोद कुमार यादव संयुक्त निर्देशक के.पी.रंगीला,पी.आर.ओ.,फिल्म कलाकार उम्मेद सिंह झा द्बारा निर्माणाधीन शाट फिल्म- यह ठीक नहीं है का मुहूर्त पी.जी.ग्रुप एण्ड कंपनी के राज राठोर द्धारा बनाये गये ग्वालियर वायपास स्थित केफे मे लेखक,फिल्म निद्रेशक डा.भूपेंद्र विकल ने पूजा-अर्चना कर क्लेप देकर किया। इस शॉर्ट मूवी में कलाकार तान्या गोस्वामी,उम्मेदसिंह झा, प्रमोद पुरोहित, रामकिशन रावत,ह्रदेश वडोनिया,विश्राम चिढार,अरविंद गोस्वामी, रामसिंह यादव इत्यादि है। 

उपरोक्त फिल्म पर्यावरण को केन्द्र बिन्दू मे रखकर जल,जंगल,जमीन पर आधारित कथा पर बनाई जा रही है.फिल्म निर्माता शिवनारायण अग्रवाल, निर्देशक विनोद यादव ने एक शाट फिल्म-नशा जीवन का अंत बनाई थी इसका प्रीमियर किया, बैनर पोस्टर लगाये गये ओर इसका प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया था हजारों दर्शकों ने देखा ओर सराहना की। इस फिल्म निर्माण मे विशेष सहयोगी डा.भूपेन्द्र विकल, नीरज गुप्ता,जाँहागीर खान,धर्मेंद्र गुप्ता, सुनील नगेले,शिशुपाल रावत,राम सिंह रावत,रामकिशन रावत,विनोद खन्ना, ओमप्रकाश प्रजापति, राधे कुशवाह,सत्य राम रावत,शुभरन रावत इत्यादि है। फिल्म की शूटिंग गाँव लालगढ़, तानपुर सहित जंगलो में की जायेगी। एक सप्ताह मे फिल्म की पूरी शूटिंग हो जायेगी ओर अप्रैल मे इस फिल्म का प्रीमियर कर प्रसारण यूट्यूब चैनल पर कर दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment